राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शिक्षक भर्ती नियमावली 2024 के विरोध में शिक्षक जाति आधारित गणना का बहिष्कार करेंगे। शनिवार को संपूर्ण नियोजित शिक्षक प्रखंड मुख्यालयों पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। इसकी सूचना संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा की जिला इकाई ने जिलाधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित रूप से दे दी है। शिक्षक संघ के तमाम नेताओं ने बताया है कि नए नियमावली के विरोध में बिहार के 25 शिक्षक संगठनों का संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया है। मोर्चा ने 24 घंटे के अंदर राज्य में कार्यरत सभी नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग की है। अगर यह मांग पूरी नहीं होती है तो 15 अप्रैल शनिवार को संपूर्ण नियोजित शिक्षक जाति आधारित गणना का विरोध कर उस दिन प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेंगे। जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी