राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शिक्षक भर्ती नियमावली 2024 के विरोध में शिक्षक जाति आधारित गणना का बहिष्कार करेंगे। शनिवार को संपूर्ण नियोजित शिक्षक प्रखंड मुख्यालयों पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। इसकी सूचना संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा की जिला इकाई ने जिलाधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को लिखित रूप से दे दी है। शिक्षक संघ के तमाम नेताओं ने बताया है कि नए नियमावली के विरोध में बिहार के 25 शिक्षक संगठनों का संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया है। मोर्चा ने 24 घंटे के अंदर राज्य में कार्यरत सभी नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग की है। अगर यह मांग पूरी नहीं होती है तो 15 अप्रैल शनिवार को संपूर्ण नियोजित शिक्षक जाति आधारित गणना का विरोध कर उस दिन प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करेंगे। जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव