मनिंद्र नाथ सिंह मुन्न। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। दिघवारा में अपनी मांगों को लेकर स्थानीय नागरिकों के सामूहिक मोर्चा दिघवारा जन विकास मंच के द्वारा द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर में महा धरना दिया गया। उक्त महा धरना में हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिक एवं समूचे क्षेत्र के राजनीतिक भावना से ऊपर उठकर प्रबुद्ध नागरिक भी सम्मिलित हुए। धरना की अध्यक्षता रविन्द्र कुमार सिंह और संचालन तनुज सौरभ ने किया। इस अवसर पर पटना से आए भाजपा नेता उपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा रेलवे से जो इस महा धरना के माध्यम से मांग की जा रही है, उसमें सिवान से समस्तीपुर तक इंटरसिटी सवारी गाड़ी एवं छपरा से पटना तक आवागमन की सुविधा बढ़ाने हेतु मांगी जा रही मेमू सवारी गाड़ी। उन्होंने कहा गाड़ियों की आवश्यकता बहुत ज्यादा है जिससे लोगों को खासकर विद्यार्थियों को अपने शिक्षण हेतु अपने नौकरी हेतु पटना एवं मुजफ्फरपुर समस्तीपुर जाना आसान होगा वक्त भी बचेगा और पैसे भी कम खर्च होंगे । इससे रेलवे की आय भी बढ़ेगी। वही पटना के लिए विशेष रुप से पटना में इलाज रत मरीजों को अपने इलाज हेतु जाने और आने में सुविधा होगी। मैं रेलवे के अधिकारियों के माध्यम से रेल मंत्री जी को कहना चाहूंगा कि इन बातों को अपने संज्ञान में लेकर उक्त गाड़ियों का संचालन जल्द से जल्द शुरू करें ।वही दिघवारा जन विकास मंच के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने अपने बातों से आम नागरिकों की जन समस्या एवं हो रहे असुविधा को ध्यान में रखते हुए अपनी बातें कहीं और गाड़ियों के साथ रेलवे स्टेशन के अंदर यात्री सुविधाओं के विस्तार हेतु भी मांग की और कहां अगर सुविधाएं बढ़ेगी गाड़ियों की संख्या बढ़ेगी तो राजस्व में भी रेलवे को यहां इजाफा देखने को मिलेगा। उक्त महा धरना को निम्न व्यक्तियों ने भी अपने संबोधन से संबोधित किया ये हैं डॉ पंकज कुमार सिंह अजय कुमार सिंह तनुज सौरव अनिल कुमार सिंह, पूर्व मुखिया कुणाल सिंह, पूर्व प्रखंड प्रमुख जनार्दन सिंह चौहान, नगर पंचायत दिघवारा के अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, सुदर्शन ठाकुर, कुमार शैलेश, डॉक्टर प्रोफेसर अरविंद कुमार, अनुज कुमार, भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, रामबिहारी सिंह, जिला पार्षद प्रतिनिधि सुमन यादव, मुखिया शैलेंद्र साह, गुड्डू सिंह, सुधीर सिह, अनिल सिंह, अमरनाथ तिवारी, वार्ड पार्षद रंधीर प्रकाश, अरुण जायसवाल, अजय राय, प्रेम शंकर पासवान, विजय चौरसिया, डॉ मोहम्मद मुस्तफा, महताब आलम, संजय राय, सच्चिदानंद सिंह, दीपक गुप्ता, पूनम सिन्हा, रुपाली सिंह, नीतू सिंह, सुनील पंडित, मनोज उज्जैन, बबलू सिह, नितेश कुमार सिंह, मंसूर आलम, संजय राय, आदि। इनके अलावा इनके समर्थन में रेलवे परिसर में अपार भीड़ थी एवं अन्य प्रबुद्ध नागरिकों ने भी सभा का को अपनी समर्थन दें दी धरना के उपरांत सोनपुर डीसीआई श्री अशोक कुमार ने धरनास्थल पर पहुच कर लिखित मांगपत्र स्वीकार किया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण