- मामला थाने से सटे मुख्य बाजार बनियापुर का है
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। थाने से महज चंद कदमो की दूरी पर स्थित बनियापुर बाजार में किराना का सामान खरीदने आए व्यक्ति की स्प्लेंडर प्लस बाइक चोरी हो गई। मामला मुख्य बाजार स्थित बनियापुर मंदिर के पास का है।पीड़ित थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर निवासी अरविंद कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें अज्ञात को आरोपित कर चोरी गई बाइक की बरामदगी की गुहार लगाई है।दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि मैं अपने घर से बाइक लेकर दोपहर में समान खरीदने के लिये बाजार आया था। इस दौरान मंदिर के पास बाइक खड़ी कर समान खरीदने के लिये बगल के किराना दुकान में चला गया। कुछ देर बाद वापस आया तो बाइक खड़ी की गई जगह से गायब थी। जिसके बाद काफी खोजबीन करने पड़ भी बाइक के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं मिली। इधर मुख्य बाजार एवं थाने के बगल से बाइक चोरी की घटना को लेकर स्थानीय दुकानदार अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिख रहे है।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ