- प्रायः सभी शिवालयों में सुबह से ही जुटी रही भक्तों की भीड़
बनियापुर (सारण)। बैशाख महीने के त्रयोदशी तिथि को लेकर मंगलवार को प्रायः सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटी रही।इस दौरान ओम नमः शिवाय के जयकारे से सभी शिवालय गुंजयमान रहे।बनियापुर प्रखंड के प्राचीन शिव मंदिर बेरूई,चतुर्भुज छपरा स्थित गुप्तनाथ मंदिर सहित पैगम्बरपुर पोखरा,बनियापुर शिवालय,सहाजितपुर शिव मंदिर सहित सभी शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा।जहाँ श्रद्धालुओं ने धूप, दीप,भांग,धतूर आदि अर्पण कर भक्तिभाव के साथ भगवान भोलेनाथ का पूजा अर्चना किया।वही कई भक्तों ने शिवजी का अभिषेक भी किया।बेरुई मंदिर के बाहर तेरस के अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया।इस दौरान ज्यादातर महिलाओं ने उपवास रहकर तेरस का व्रत किया।तेरस को लेकर सभी प्रकार के फलों का बाजार भाव अन्य दिनों की तुलना में तेज रहा।
फोटो(बेरुई मंदिर में शिवजी का जलाभिषेक करते श्रद्धालु भक्त)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा