- बिजली की लचर आपूर्ति से उपभोगता परेशान
- कभी लोड शेडिंग तो कभी ब्रेकडाउन की वजह से घण्टो बाधित हो रही है,बिधुत आपूर्ति
- अनियमित विधुत आपूर्ति को लेकर उपभोगताओं में बढ़ रही है,नाराजगी
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। जैसे-जैसे दिन का तापमान बढ़ते जाता है, वैसे-वैसे बिजली की कटौती भी बढ़ती जा रही है।ये स्थिति तब है जब पारा 42 डीग्री के पार है,और लोग भीषण गर्मी से बेहाल है। मंगलवार की सुबह 9:30 बजे से जो बिजली की आँखमिचौली शुरू हुई।वो दोपहर 02 बजे के बाद तक जारी रहा।जबकि गत सोमवार को 11 केवीय में ब्रेकडाउन की वजह से दोपहर बाद लगातार 05 घण्टे तक बनियापुर फीडर में विधुत आपूर्ति बाधित रही।इस दौरान उपभोगता भीषण गर्मी की वजह से बेचैन रहे।ऐसे में बिजली की आँखमिचौली से उपभोगताओं में नाराजगी बढ़ने लगी है।यहाँ बिजली कटौती को लेकर कोई टाइम-टेबल निर्धारित नही है। सुबह, दोपहर, शाम कभी भी 03-04 घंटे के लिये बिजली गुल हो जाती है।जिससे उपभोगताओं को रात और दिन बेचैनी में गुजारनी पड़ती है।वही बिद्युत आपूर्ति के दौरान लो वोल्टेज भी समस्या बनी हुई है।जिस वजह से उपभोगताओं को बिजली उपकरणों का पूरा-पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है।आदित्य कुमार सिंह, विक्की कुमार, सूरज प्रसाद, सुरेश राय, अमजद हुसैन, संतोष राय, अहमद रजा, रविकांत सिंह, सहित दर्जनों उपभोगताओं का कहना है की हजारो रूपए खर्च कर गर्मी से निजात पाने के लिये एसी,कूलर, पंखा, फ्रिज आदि की खरीददारी की गई जो शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। सुबह-शाम, दोपहर और रात कभी भी बिधुत आपूर्ति नियमित रूप से नही हो पाती है।इधर लग्न का मौसम शुरू होने वाली है। जिसकी तैयारियों को लेकर फिलवक्त अन्य प्रदेश में रहने वाले लोग भी अपने परिवार के साथ गांव- देहात पहुँच रहे है। जहाँ इन लोगो को ख़ासकर बच्चो को एडजस्ट होने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उपभोगताओं का कहना है की प्रखंड के कोल्लुआ में पीएसएस की स्थापना होने से उम्मीद जगी की प्रखंडवासियों को बिजली का अलग से आवंटन मिलने से स्थिति में सुधार होगी।मगर ग्रिड स्थापना के डेढ़ दशक बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। मालूम हो की नाराज उपभोगताओं ने बिधुत की अनियमित और लचर आपूर्ति को लेकर कई बार सड़क जाम से लेकर आगजनी और पीएसएस में तालाबंदी तक कर चुके है।मगर हर बार सम्बंधित पदाधिकारियो द्वारा स्थिति में सुधार का आश्वासन ही दिया जाता है। फिलवक्त बिधुत आपूर्ति में सुधार नहीं होने पर उपभोगता एक बार फिर आंदोलन की मूड में दिख रहे है।इस संबंध में जेइ पंकज सुमन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मंगलवार को मेन ग्रिड से ही पवार कम मिलने की वजह से ऐसी स्थिति उतपन्न हुई है। पावर मिलने पर नियमित रूप से बिधुत आपूर्ति की जाती है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण