- बैठक में विभिन्न समस्याओं को लेकर किया गया विचार- विमर्श
बनियापुर (सारण)। मनिकपुरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व उपप्रमुख नीरज सिंह के बनियापुर स्थित आवास पर बुधवार को प्रखंड मुखिया संघ की बैठक हुई।जिसमें मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं में कार्य के दौरान आ रही समस्या को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।बैठक में मनरेगा पीओ संजय निराला तथा विभागीय जेई के अलावे अन्य कर्मी भी शामिल हुए।चर्चा के उपरांत कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी मुखियागण को आश्वशन दिया कि जल्द ही उनके सभी समस्याओं का निबटारा कर दिया जाएगा।बैठक की अध्यक्षता मुखिया संघ की अध्यक्षा व सहाजितपुर पंचायत की मुखिया अंजली राज ने किया।इधर पदाधिकारियों से सकारात्मक वार्ता के बाद सभी मुखियागण ने प्रखंड अध्यक्षा को बधाई देते हुए उनके प्रति विश्वास जताते हुए उनके कार्यो की सराहना किए।मौके पर बनियापुर पंचायत के मुखिया मेराज अहमद,हरपुर पंचायत के मुखिया कौशल किशोर सिंह,कराह पंचायत के अरुण कुमार दास,सुरौंधा पंचायत के मुखिया अशोक साह, गोवा पिपरपाती के अनिल कुमार शर्मा,करही से सीमा सिंह,मानोपाली से रितेश सिंह,पिरौटा से मुखिया प्रतिनिधि मुकेश साह, मनिकपुरा से नीरज कुमार सिंह,पिठौरी से उपेंद्र साह,धवरी से दिलीप राय,कन्हौली मनोहर से बीरबहादुर राम,रामधनाव से प्रभुनाथ मांझी,कमता से शम्भू कुमार ठाकुर आदि मुखिया एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
फोटो(बैठक में शामिल मुखिया,उनके प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा