राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। पूर्व प्रधानाध्यापक, जेपी सेनानी एवं समाजवादी नेता स्व. चंदेश्वर सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव एकमा नगर पंचायत बाजार के भरहोपुर में मनाई गई। इस दौरान आयोजित श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जेपी सेनानी शारदानंद सिंह, संचालन माकपा नेता कामरेड अरुण कुमार एवं आगत अतिथियों का स्वागत स्व. सिंह के पुत्र प्रधानाध्यापक अरुण कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच रामजस यादव, कांग्रेसी नेता महेश्वर दुबे, राम बहादुर सिंह विचार मंच के नेता ओम सिंह, शिक्षक नेता दिनेश सिंह, जेपी सेनानी विद्यानंद पांडेय, स्थानीय मुखिया सुनील सिंह उर्फ साहेब सिंह, रामाधार सिंह टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के सचिव इंजीनियर जयप्रकाश सिंह, गौरव सिंह किशन, वीरेंद्र यादव, जितेंद्र मांझी, ध्रुव नारायण सिंह, अरुण कुमार सिंह, नागेंद्र सिंह, कमल कुमार सिंह, दीपक राज, गिरिजा देवी आदि ने स्वर्गीय चंदेश्वर सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके चित्र पर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लिया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी