बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीएचसी मेडिकल टीम ने किया कैम्प

मशरक प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग पंचायतों में गोपालगंज जिले में गंडकी नदी के बाध टूटने से आयी बाढ़ प्रभावित विभिन्न गांवों में पीड़ितों के स्वास्थ्य परीक्षण करने, इलाज व दवा वितरण करने के लिए पीएचसी प्रभारी डॉ. अनंत नारायण कश्यप ने जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन के आदेशानुसार दो मेडिकल टीम इलाज की पूरी व्यवस्था के भ्रमणशील है। उन्होंने बताया कि एक टीम डॉ.मनोरंजन कुमार सिंह तो दूसरी टीम डाॅ आशीफ इकबाल के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावितों के उपचार में जुटा हुआ है। प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव के लिए पीएचसी में समुचित व्यवस्था उपलब्ध हैं। ऐसी बाढ़ प्रभावित महिला यदि आने जाने में कोई दिक्कत हो तो निर्धारित समय से एक-दो दिन पूर्व भी अस्पताल में भर्ती हो सकती हैं।वही बाढ़ प्रभावित इलाकों में कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा है साथ ही मेडिकल टीम दवाओं के साथ घूम घूम कर इलाज भी कर रही है। और जिनको ज्यादा परेशानी हैं तो उन्हें पीएचसी भेजा जा रहा है।वही राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर अस्थाई बाढ़ प्रभावित मेडिकल कैम्प खोला गया है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम