मशरक : सामुदायिक किचेन शेड का जायजा लिए बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह
मशरख प्रखंड में चल रहे सामुदायिक किचन शेड का जायजा स्थानीय विधायक केदारनाथ सिंह ने लिया ।आज गुरुवार को लिये किचन सेड में खा रहे बाढ़ पीड़ितों से वहां के भोजन के बारे में पूछताछ की तथा उन्होंने कहा कि जो व्यवस्था सरकारी स्तर पर चलाए जा रहे हैं अगर उसमें कोई भी त्रुटि मिले उसे अविलंब सूचित करें । ताकि हम पदाधिकारी को सूचना दे सकें । ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक केदारनाथ सिंह से कहा कि आपके द्वारा जो किचन सेड में जो भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है और जितना प्रशासन जागरूक दिखाई पड़ रहा है । इससे यह साबित हो रहा है कि हमारे स्थानीय प्रतिनिधि का पूर्ण सहयोग है । स्थानीय विधायक केदारनाथ के साथ बीडीसी सदस्य संजय सिंह , उमेश सिंह , साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन (उप-प्रमुख) सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित थे । विधायक श्री सिंह ने कहा कि विपदा की घड़ी में आप लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आप लोग स्वयं सुरक्षित रहें । और इसमें प्रशासन का सहयोग करें ।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि