मशरक (सारण)। नगर पंचायत क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव में बीएसएम ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को सीता राम नाम संकीर्तन व कलश स्थापना के साथ ही दो दिवसीय अखंड अष्टयाम यज्ञ शुरू हुआ। बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह की ओर से आयोजित इस अष्टयाम यज्ञ में आचार्य नरेश कुमार सुमन ने बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह और धर्म पत्नी बबीता सिंह के साथ संकल्प व यज्ञ भगवान की पूजा-अर्चना के साथ किया। पूजा-अर्चना के पहले दर्जनों पीला वस्त्र धारण किए महिलाओं के साथ कलशयात्रा निकाली गई। इस दौरान पंडितों द्वारा वेद मंत्र के उच्चारण व कीर्तन मंडली द्वारा सीता राम सीता राम सीता राम जय राम के उद्घोष से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। इससे पूर्व यज्ञ मंडप में कलश स्थापित कर यज्ञ भगवान की पूजा-अर्चना की गई। हिंदुत्व विचारधारा को आगे बढ़ाने सहित विश्व शांति के लिए आयोजित इस दो दिवसीय अष्टयाम यज्ञ के दूसरे और अंतिम दिन शुक्रवार को यज्ञ परिसर में भगवान श्री राम, लक्ष्मण, जानकी व हनुमान की भव्य झांकी भी निकाली जाएगी। यज्ञ के सफल आयोजन में कई श्रद्धालु सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। मौके पर दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा