राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली के त्रुटियों को दूर कर राज्यकर्मी का दर्जा दिलाने के लिए गुरुवार को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित माननीय विधान पार्षद प्रो. डॉ. बिरेंद्र नारायण यादव से बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सारण छपरा के एक शिष्टमंडल अध्यक्ष विनोद कुमार यादव एवं सचिव विद्यासागर विद्यार्थी के नेतृत्व में संयुक्त सचिव डॉ. जफर हुसैन, प्रकाश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. रजनीश कुमार, जिला कार्यकारिणी के सदस्य मिथलेश कुमार मांझी, आशा कुमारी, अनील कुमार, रंजीत राय, श्याम किशोर करूणेश, विजय अमृत, अखिलेश्वर कुमार, नीरज कुमार, मनोज कुमार गुप्ता के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपा गया। नई शिक्षक नियमावली की त्रुटियों से उन्हें बिंदुवार अवगत कराया और उसे दूर करने हेतु सरकार के स्तर पर प्रयास करने का आग्रह किया। माननीय अध्यक्ष ने शिक्षकों के समर्थन में बयान देकर शिक्षकों के हौसले को बढ़ाया है। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सारण की ओर से हमलोग आपका हृदय से आभार प्रकट करते हैं। 2006 से लेकर 2023 तक किसी भी नियमावली निर्माण में शिक्षक संगठनों से बातचीत नहीं की गई है। किसी भी लोकतांत्रिक प्रदेश में सेवा समूह की उपेक्षा करना लोकतंत्र की गला घोंटना है। यह प्रजातांत्रिक सरकार के लिए लोकतांत्रिक राजनीतिक दलों एवं सेवा संगठनों के लिए गंभीर प्रश्न है। आप बिहार विधानसभा के माननीय अध्यक्ष हैं। आप सभी माननीय को सुनते और समझते हैं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव