राष्ट्रनायक न्यूज।
सोनपुर (सारण)। ठग गिरोह के पांच सदस्यों ने सोनपुर प्रखंड के गोपालपुर में एक शिक्षिका को सोने का बिस्किट का झांसा देकर लगभग ₹50000 कीमत के जेवर ठग लिए। यह घटना तब घटित हुई जब उक्त शिक्षिका ऑटो से सवार होकर अपने गांव गोपालपुर आ रही थी। इसी बीच ऑटो चालक समेत ठग गिरोह के 5 सदस्यों ने शिक्षिका को ठगी का शिकार बनाया। जानकारी के अनुसार जैसे ही ऑटो सोनपुर से कुछ दूर निकला ही था कि इसी बीच उस पर सवार एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी मां बीमार है तथा उसके पास 3 सोने का बिस्किट है जिसे बेचकर वह अपनी मां का इलाज कराना चाहता है। यह सुनते ही ऑटो पर सवार दूसरा व्यक्ति उसे ₹100 का के नोट का बंडल लगभग 10 हजार देकर वह सोने का बिस्किट ले लेता है। इसी बीच दूसरा व्यक्ति भी कुछ रुपए देकर उसे से दूसरा सोने का बिस्किट ले लिया। शिक्षिका ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि वह सब एक ठग गिरोह का सदस्य था। उसके बाद उक्त दोनों ने शिक्षिका पर रुपए देकर बिस्किट लेने का दबाव बनाने लगा। इसके बाद शिक्षिका बोली कि मेरे पास ज्यादा रुपए नहीं है तब उनमें से एक ने बोला कि आप सोने का जितिया व कान का बाली लेकर सोने का बिस्किट ले सकते हैं। इसमें भी आपको ज्यादा फायदा होंगे। शिक्षिका उन शातिरों की बात में आ गई तथा उक्त जेवर लगभग 50 हजार के शातिर को देकर घर उतर गई। यह जांच कराने के उपरांत उक्त बिस्किट सोने का नहीं पाया गया। इसके बाद शिक्षिका को आभास हो गया कि वह ठगी का शिकार हो गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा