राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा भगवान बाजार थाना अंतर्गत शिशु पार्क के पास लगे सड़क जाम में बीएमपी जवानों ने लोगों पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। उस दौरान बच्चे को स्कूल से बाइक पर घर लेकर जा रहे युवक पर भी बीएमपी जवानों ने चार-पांच डंडे बरसा दिए। जिससे उस व्यक्ति के दाहिने हाथ से खून निकलने लगा. वहीं बच्चे को भी चोट लग गई। पापा के हाथ से खून बहते देख वह बच्चा चिल्लाने लगा। उस दौरान लोगों की भीड़ जुटते देख बीएमपी के जवान वहां से खिसक गए। जिसके बाद पुलिस की पिटाई से जख्मी युवक का उपचार छपरा सदर अस्पताल में कराया गया। वहीं उस दौरान जख्मी युवक के साथ उसके चिकित्सक भाई डाॅ. ओंकारनाथ व अन्य लोग इस घटना की शिकायत को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उनके द्वारा उन जवानों पर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस की पिटाई से जख्मी युवक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शेरपुर मोहल्ला निवासी सुधीर कुमार का पुत्र ऋषिकेश कुमार बताये गये हैं। पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने पीड़ित ऋषिकेश को आश्वासन दिया है कि पुलिसकर्मी को चिन्हित कर उस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी