राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड के गोबरही पंचायत के वार्ड संख्या 4 एवं 11 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में अनियमितता तथा जलापूर्ति बाधित करने के मामले को लेकर पंचायत सचिव के द्वारा दाउदपुर थाना में अलग-अलग प्राथमिक दर्ज करायी गई है। जिसमें कहा गया है कि गोबरही पंचायत के वार्ड 4 में वार्ड क्रियान्वयन तथा प्रबंध समिति की अध्यक्ष उर्मिला देवी एवं सचिव धर्मेंद्र सिंह के द्वारा योजना का कार्य कराया गया। उनके द्वारा योजना के अभिलेख में उक्त वार्ड में करीब डेढ़ सौ घरों में जलापूर्ति के बारे में बताया गया है, जबकि वास्तव में उक्त वार्ड में 70 से 80 घर हीं है। जिनमें करीब 27 घरों में ही जलापूर्ति बहाल की गई है। वहीं वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंध समिति द्वारा गली-नली पक्कीकरण योजना का भी कार्य कराया गया है। जबकि उक्त योजना का अभिलेख उपलब्ध नही है। योजना के नाम पर 8 लाख 18 हजार 95 रुपये से अधिक की निकासी की गई है, जो सरकारी राशि के गबन का मामला है। वही पंचायत के वार्ड संख्या 11 में जलापूर्ति बाधित है। जिसको लेकर वार्ड के अध्यक्ष मो. शाहनवाज एवं वार्ड सचिव संजय सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करने की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण