संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। चेतन छपरा स्थित पीएनबी ब्रांच के सहायक शाखा प्रबंधक रणवीर कुमार के स्थानांतरण पर बैंक कर्मियों ने शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन कर स्थानांतरित कर्मी को भावपूर्ण विदाई दिया। इस दौरान सहकर्मियों एवं स्थानीय लोगों द्वारा स्थानांतरित सहायक शाखा प्रबंधक को फूलमाला पहनाकर मुँह मीठा कराते हुए अंगवस्त्र एवं अन्य सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया। बिदाई समारोह में उपस्थित ग्राहकों एवं बैंक कर्मियों ने सहायक शाखा प्रबंधक के कार्यो की सराहना करते हुए बैंक में उनके कार्यकाल को सफल बताया।साथ ही उक्त बैंक कर्मी द्वारा ग्राहकों के साथ मधुर व्यवहार अपनाते हुए उनके कार्यो को समय सीमा के अंतर्गत निपटारा करने की कौशल की भी सराहना की गई। मालूम हो कि उक्त सहायक प्रबंधक का स्थानांतरण उत्तरप्रदेश के बरेली में हुआ है। मौके पर शाखा प्रबंधक प्रियरंजन सहित सभी बैंक कर्मी एवं दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फ़ोटो(सहायक प्रबंधक को विदाई देते बैंककर्मी)।


More Stories
आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर 10 फाइलेरिया के मरीजों के बीच एमएमडीपी कीट का हुआ वितरण
डीएम रोस्टर के अनुरूप प्रत्येक प्रखंड में जाकर विकास योजनाओं का करेंगे समीक्षा, जारी हुआ रोस्टर
30 जून काे एकमा प्रखंड परिसर में लगेगा नियोजन कैम्प