संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। चेतन छपरा स्थित पीएनबी ब्रांच के सहायक शाखा प्रबंधक रणवीर कुमार के स्थानांतरण पर बैंक कर्मियों ने शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन कर स्थानांतरित कर्मी को भावपूर्ण विदाई दिया। इस दौरान सहकर्मियों एवं स्थानीय लोगों द्वारा स्थानांतरित सहायक शाखा प्रबंधक को फूलमाला पहनाकर मुँह मीठा कराते हुए अंगवस्त्र एवं अन्य सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया। बिदाई समारोह में उपस्थित ग्राहकों एवं बैंक कर्मियों ने सहायक शाखा प्रबंधक के कार्यो की सराहना करते हुए बैंक में उनके कार्यकाल को सफल बताया।साथ ही उक्त बैंक कर्मी द्वारा ग्राहकों के साथ मधुर व्यवहार अपनाते हुए उनके कार्यो को समय सीमा के अंतर्गत निपटारा करने की कौशल की भी सराहना की गई। मालूम हो कि उक्त सहायक प्रबंधक का स्थानांतरण उत्तरप्रदेश के बरेली में हुआ है। मौके पर शाखा प्रबंधक प्रियरंजन सहित सभी बैंक कर्मी एवं दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फ़ोटो(सहायक प्रबंधक को विदाई देते बैंककर्मी)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा