राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। जिले भर में रमजान-ए-माह के समापन के बाद शनिवार को पारंपरिक ढंग से ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया गया। वहीं एकमा नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों व आसपास के इलाकों में ईद- उल- फितर का त्योहार पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान नगर पंचायत सहित विभिन्न गांवों के ईदगाहों में ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा कर मुल्क की तरक्की, खुशहाली और अमन- चैन की दुआएं मांगी गई। वहीं ईदगाहों के आसपास नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम समाज के लोगों की खुब भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर मेला भी आयोजित हुआ। एकमा में जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद इकबाल ने नमाज अदा करायी। जहां मोहम्मद तबारक हुसैन, मो गफ्फार, जाकिर हुसैन, अहमद अली नेताजी, डॉ बाबूजान अंसारी आदि अन्य शामिल हुए। इस अवसर पर एकमा, परसागढ़, कर्णपुरा, रामपुर, खोजी, बनपुरा, योगियां, नचाप, भजौना, महुंई, महम्मदपुर, रसूलपुर, सिंगही, कलान, कटोखर आदि गांवों में भी मुस्लिम समाज के लोग एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देते नजर आए। वहीं देर शाम तक सेवईयां खाने- खिलाने का दौर चलता रहा। इस अवसर पर एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी, रसूलपुर थानाध्यक्ष रामचंद्र तिवारी, एकमा बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर, सीओ कुमारी सुषमा आदि के अलावा एकमा जामा मस्जिद के आसपास मनरेगा पीओ कुंदन कुमार, नपं के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार, पुलिस एएसआई प्रदीप कुमार मुखर्जी व सशस्त्रबल मुस्तैद रहे। प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों द्वारा ईदगाहों सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आपसी भाईचारे, सौहार्द्र व शांतिपूर्ण वातावरण में ईद मनाने हेतु प्रेरित कर ईद की दिली मुबारकबाद दी गई।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण