रुचि सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अक्षय तृतीया के अवसर पर शनिवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित आभूषण दुकानें में खरीददारों की काफी भीड़ रही। बताया जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना बहुत ही शुभ माना जाता है। हर साल की तरह लोगो में सोना खरीदारी को लेकर काफ़ी भीड़ रही। इस संबंध में नीतू गुप्ता ने बताया कि आज के दिन सोना खरीदने से लक्ष्मी व धन संपत्ति का आगमन होता है। हर साल अक्षय तृतीया पर लोगों द्वारा अलग अलग प्रकार के गहना और जेवर का खरीदारी किया जाता है, जो शहर के अशोक अलंकार में उपलब्ध रहती है। उन्होंने खरीदारी करने पहुंचे लोगों को अशोक अलंकार परिवार के तरफ से उपहार भेंट कर अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं दी। उधर शहर के प्रकाश आर्नामेंट, वैष्णवी ज्वैलर्स आदि अन्य दुकानें पर भी अक्षय तृतीया के अवसर पर ग्राहकों की उपस्थिति अन्य दिनों से अधिक रही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा