राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के लौवा रामायण मोड़ स्थित एक गुमटीनुमा जेनरल स्टोर दुकान में कूड़े की चिंगारी से आग लग गई। जिससे दुकान में बिक्री के लिए रखे दैनिक उपभोग की वस्तुएं जलकर नष्ट हो गई है। जिससे दुकानदार को हजारों रुपए की क्षति हुई है। अग्निपीड़ित वीरेन्द्र साह ने बताया कि वह अपना दुकान बंद करके घर चला गया था। शनिवार की सुबह बंद दुकान से धुआं निकल रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने दुकानदार को दी फिर ग्रामीणों की सहयोग से दुकान का ताला खोला गया तो देखा गया कि गुमटी के अंदर आग लगी थी। ग्रामीणों ने कहा कि दुकान के बगल में कूड़ा जलाया गया था। उसी कूड़े की चिंगारी से दुकान में आग लग गई है। ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मुखिया रीता यादव व मुखिया प्रतिनिधि वीरबहादुर राय घटना स्थल पर पहुंचे और पीड़ित दुकानदार को सांत्वना दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा