राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सैंड आर्टिस्ट अशोक ने अपने स्कल्प्टिंग से दिया संदेश बिहार के गौरव व सारण के पटनायक कहे जाने वाले मशहूर पेंटर, फोटोग्राफर, मूर्तिकार और सैंड आर्टिस्ट अशोक ने इस ईद को सारणवासियों के लिये खास बना दिया। पहली बार सारण ही नहीं बल्कि राज्य में इस मौके पर सैंड स्कल्प्टिंग का निर्माण कर उन्होंने इतिहास बना डाला। अशोक ने सरयू किनारे, साधुलाल स्कूल के सामने बालू पर गले मिलते बच्चों की आकर्षक छवि उकेरा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खास मौके पर वह अपनी कला के माध्यम से समाज को कुछ अलग संदेश देने का प्रयास करते हैं। ईद भाईचारा, प्रेम, खुशी, उल्लास बढ़ाने का त्योहार है। आपसी द्वेष भुलाने और एक हो जाने के इसके खास संदेश को उन्होंने अपनी स्कल्प्टिंग का सब्जेक्ट बनाया। इसके माध्यम से उन्होंने समाज में मुहब्बत को आम करने और सुख व समृद्धि की कामना की है। विशेषज्ञों के मुताबिक सारण के अशोक पूरी (ओडिशा) बीच पर सुदर्शन पटनायक के बनाए स्कल्प्टिंग से आगे निकलते हुए नजर आते हैं। निश्चित ही ईद के माहौल में इनका आर्ट ईद की सेवइयों से ज़्यादा मीठा है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण