सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो सुशांत मामले की सीबीआई जांच : भासपा
छपरा (सारण)। दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई से कराने की केन्द्र सरकार के फैसले का भारतीय सबलोग पार्टी ने स्वागत किया है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद सिंह टुन्ना ने कहा कि इस कांड को दबाने में कई बड़े लोग शामिल हैं, इसलिए पूरी जांच प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के मानिटरिंग में की जाए। श्री टुन्ना ने आगे कहा कि बाॅलीवूड में बड़े कारपोरेट-अन्डरवर्ल्ड और कुछ राजनेताओं की तिकड़ी चलती है जो मुंबई के बाहर या गैर मराठा कलाकारों पर आए दिन सितम ढ़ाते है। सुशांत सिंह राजपूत जैसे स्वाभीमानी कलाकारों को उनकी बात नहीं मानने पर मौत के घाट उतार दिया जाता है।उन्होंने जिया खान की मौत का हवाला देते हुए कहा कि बाहरी उदीयमान कलाकारों को वालीवूड की तिकड़ी बर्दास्त नहीं करती है और चमकने से पहले ही उन्हें ठिकाने लगा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि बिहारी प्रतिभा को उचित सम्मान और अवसर देने के लिए भारतीय सबलोग पार्टी ने भागलपुर के धर्म नगरी सुल्तानगंज में करीब 15 एकड़ जमीन में सुशांत सिंह राजपूत फिल्म सिटी की आधारशिला रख दी है।यह फिल्म सिटी उत्तर-पूर्व भारत का पहली फिल्म सिटी होगी।हमारी कोशिश है कि इस फिल्म सिटी को एक सौ एकड़ में फैलाए जो दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी हो।
श्री टुन्ना ने सुल्तानगंज के किसानों को भूमि दान के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यदि ईश्वर ने चाहा तो पूरे बिहार के साथ कई अन्य राज्यों के उदीयमान कलाकारों को इस फ़िल्म सिटी में भविष्य निखारने का मौका बिना भेदभाव के मिलेगा।उन्होंने कहा कि इसी प्रकार दक्षिण के मशहूर अभिनेता रजनीकांत के साथ मुंबई में जब भेदभाव शुरु हुआ तो हैदराबाद में फिल्म सिटी का निर्माण कराया गया था।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम