राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। नगरा पंचायत के नगरा बाजार स्थित अरुण कुमार ब्याहुत के आवास पर रविवार भगवान बलभद्र व माता रेवती का अक्षय तृतीया के अवसर पर धूमधाम से विवाह उत्साह मनाया गया। आज के दिन श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम यानी बलभद्र भगवान का जन्म हुआ था। द्वापर युग में बलभद्र जी का विवाह रेवती के साथ सम्पन्न हुआ था। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रेवती महाराज रेवतक की पुत्री थीं। इनका जन्म दिव्य अग्नि से हुआ था। रेवती बेहद सुंदर थी, साथ ही शील गुणों से भी ये परिपूर्ण थी जब रेवती बड़ी हुई और विवाह के योग्य हुई तो उसने निश्चय किया कि विवाह करेगी तो उस व्यक्ति से जो दुनिया में सबसे ज्यादा बलशाली होगा। इसके बाद से राजा रेवतक ने सबसे शक्तिशाली व्यक्ति की तलाश शुरू की। लेकिन धरती पर उन्हें कोई ऐसा व्यक्ति मिला ही नहीं। इस समस्या का हल निकालने के लिए राजा रेवतक ब्रह्म लोक गए। उन्होंने ब्रह्मा जी से पूछा कि वो उन्हें कोई ऐसा व्यक्ति बताएं जो बेहद शक्तिशाली हो। तब राजा रेवतक तो ब्रह्मा जी ने बलराम के बारे में बताया और फिर विवाह हुआ। इस मौके पर गंगोत्री प्रसाद, अरुण कुमार ब्याहुत, अमरेन्द्र प्रसाद, संतोष ब्याहुत, मुरारी ब्याहुत, गिरधारी ब्याहुत, रविशंकर ब्याहुत, रवि प्रकाश, दीपावली देवी, अमन कुमार, दिनोज कुमार, मालती देवी, कृष्णा कुमार, गीता देवी, मीना देवी आदि ने मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा