राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। नगरा पंचायत के नगरा बाजार स्थित अरुण कुमार ब्याहुत के आवास पर रविवार भगवान बलभद्र व माता रेवती का अक्षय तृतीया के अवसर पर धूमधाम से विवाह उत्साह मनाया गया। आज के दिन श्री कृष्ण के बड़े भाई बलराम यानी बलभद्र भगवान का जन्म हुआ था। द्वापर युग में बलभद्र जी का विवाह रेवती के साथ सम्पन्न हुआ था। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार रेवती महाराज रेवतक की पुत्री थीं। इनका जन्म दिव्य अग्नि से हुआ था। रेवती बेहद सुंदर थी, साथ ही शील गुणों से भी ये परिपूर्ण थी जब रेवती बड़ी हुई और विवाह के योग्य हुई तो उसने निश्चय किया कि विवाह करेगी तो उस व्यक्ति से जो दुनिया में सबसे ज्यादा बलशाली होगा। इसके बाद से राजा रेवतक ने सबसे शक्तिशाली व्यक्ति की तलाश शुरू की। लेकिन धरती पर उन्हें कोई ऐसा व्यक्ति मिला ही नहीं। इस समस्या का हल निकालने के लिए राजा रेवतक ब्रह्म लोक गए। उन्होंने ब्रह्मा जी से पूछा कि वो उन्हें कोई ऐसा व्यक्ति बताएं जो बेहद शक्तिशाली हो। तब राजा रेवतक तो ब्रह्मा जी ने बलराम के बारे में बताया और फिर विवाह हुआ। इस मौके पर गंगोत्री प्रसाद, अरुण कुमार ब्याहुत, अमरेन्द्र प्रसाद, संतोष ब्याहुत, मुरारी ब्याहुत, गिरधारी ब्याहुत, रविशंकर ब्याहुत, रवि प्रकाश, दीपावली देवी, अमन कुमार, दिनोज कुमार, मालती देवी, कृष्णा कुमार, गीता देवी, मीना देवी आदि ने मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी