संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के हंसराजपुर खुर्द में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने 09 लाख 70 हजार रुपये की लागत से अपने ऐच्छिक कोष से निर्मित छठ घाट का उदघाटन किया। जिसके बाद कार्यकर्ताओ एवं ग्रामीणों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए सांसद को मुकुट पहनाते हुए अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान सांसद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जनता की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रख लगातार छठघाट, सड़क, पुलिया, सामुदायिक भवन आदि विकास के कार्यो का उदघाटन एवं शिलान्यास का कार्य चल रहा है। प्रत्येक गांव का सर्वांगीण विकास हो, इसको लेकर योजनाओं का चयन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने घाट के उदघाटन पर अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि घाट के निर्माण हो जाने से छठ महापर्व के दौरान व्रतियों को काफी सहूलियत होगी। मौके पर भाजपा नेता रामाशंकर मिश्र, शशिभूषण सिंह, अजित सिंह, दीपू चतुर्वेदी, टुनटुन पटेल, अजय सिंह,सोनु तिवारी, मणिभूषण द्विवेदी सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फ़ोटो(छठ घाट का उदघाटन करते सांसद)


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी