राष्ट्रनायक न्यूज।
नयागांव (सारण)। चोरी की मोटरसाइकिल के साथ नयागांव के डुमरी बुजुर्ग में दो शातिर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसे लेकर नयागांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। यह प्राथमिकी दरियापुर थाना अंतर्गत मनिकाचक के शंकर राय का पुत्र राजू राय ने नयागांव थाना में दर्ज कराई है। सूचक ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि वह रेल चक्का फैक्ट्री के सामने शिव मंदिर के समीप पर अपना स्प्लेंडर मोटरसाइकिल लगा कर सो गया था। सुबह जब 4:00 बजे जगा तो देखा कि उसकी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं थी। इसी बीच सूचना मिली कि डुमरी बुजुर्ग पेट्रोल पंप के समीप दो लड़के एक मोटरसाइकिल के साथ खड़े है। पुलिस को देखते ही दोनों मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे। जिसे नयागांव थाने की पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़ा गया व्यक्ति दरियापुर थाना अंतर्गत कोचवारा का दिलीप गिरी का पुत्र धीरज कुमार गिरी व डुमरी बुजुर्ग के जयराम सिंह का पुत्र रोशन कुमार है। उक्त दोनों ने मोटरसाइकिल चोरी की बात स्वीकार की है। मालूम हो कि नयागांव थाना क्षेत्र में चोरी की घटना काफी बढ़ गई है। अभी हाल के दिनों में डुमरी बुजुर्ग के एक व्यक्ति का ट्रैक्टर व ट्रेलर चोरों ने दरवाजे से गायब कर दिया था। इस मामले को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। इसके पूर्व बाइक चोरी की भी घटना घटित हो चुकी है। इसे लेकर भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा