राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। मामा के घर समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची दो किशोरियां डूब गई। दोनों की पहचान अराधना व सुमन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों सहेलियों के संग सिताबदियारा गई थी। जहां नदी में स्नान करने के दौरान सुमन डूबने लगी। जिसे बचाने के क्रम में आराधना खुद नदी में डूब गई। शोर सुनकर नाविकों एवं ग्रामीणों ने जाल के मदद से सुमन को तो निकाल लिया, लेकिन आराधना का पता नहीं चला। जिसके बाद महाजाल से उसकी खोजबीन जारी है। वहीं अचेत अवस्था में सुमन को जयप्रकाश नगर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए रेफर किया गया है। फिलहाल सुमन का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। सुमन जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी सत्येंद्र ठाकुर की 15 वर्षीय पुत्री बताई गई है। वहीं नदी में लापता आराधना बलिया जिले के नारायणगढ़ गांव निवासी दिलीप ठाकुर की 16 वर्षीय पुत्री बताई गई है। घटना के संबंध में उनके परिवार वालों ने बताया कि सुमन के नौनिहाल में एक समारोह था। जिसको लेकर कई रिश्तेदार बीते दिन सिताबदियारा पहुंचे थे। सुमन और आराधना सहित करीब दर्जनभर लड़कियां स्नान करने के लिए गांव स्थित गंगा नदी पर गई थी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा