राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के बनिया हसनपुर से सगुनी तक सारण तटबंध के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। जिसका निर्माण 60 करोड़ की लागत से होने वाला है। सारण तटबंध के निर्माण की स्वीकृति मिलने पर सोमवार को तरैया में बीजेपी के वरिष्ठ नेता शेखर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमे कार्यकर्ताओं ने छपरा सांसद सह बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी को धन्यवाद दिया है। शेखर सिंह ने कहा की छपरा सांसद रूडी का तरैया से आत्मीय लगाव रहा है इसलिए आज भी तरैया में बारे में सोचते है।सारण तटबंध का निर्माण एक अच्छी पहल है। इससे किसानों को बाढ़ से भी निजात मिलेगा। मौके पर ओमप्रकाश सिंह, श्रीकांत सिंह, विजय प्रताप सिंह, रामचंद्र तिवारी, अरुण सिंह, कृष्णा गुप्ता आदि थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा