- प्रशिक्षण के दूसरे दिन पूर्णिया जिले के स्वास्थ्य कर्मियों को डिजिटलाइज करने के लिए प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन:
- आभा कार्ड में मरीजों से संबंधित सभी तरह की जानकारी उपलब्ध कराने में मिलेगी सुविधाएं: सिविल सर्जन
राष्ट्रनायक न्यूज।
पूर्णिया (बिहार)। राज्य सरकार के दिशा-निर्देश में सभी नागरिकों को सार्वजनिक स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने को लेकर डिजिटल इंडिया से जोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इस कार्यक्रम के दूसरे दिन पूर्णिया जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों के अस्पताल प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, डाटा ऑपरेटर को प्रशिक्षित करने को लेकर कार्यशाला का आयोजन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल परिसर स्थित सभागार में किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी आलोक कुमार, रॉडिक के राज्य अनुश्रवण एवं मूल्यांकन विशेषज्ञ रणधीर कुमार एवं अजय कुमार सिंह, प्लस 91 के धीरज कुमार, दुर्गा शंकर सिंह, दीपक गुप्ता, प्रगति कुमार, प्रतीक कुमार, राहुल झा, जय प्रकाश सहित कई अन्य कर्मी उपस्थित थे।
आभा कार्ड में मरीजों से संबंधित सभी तरह की जानकारी उपलब्ध कराने में मिलेगी सुविधाएं: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ अभय प्रकाश चौधरी ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य की बात की जाए तो दुनिया के बड़े बड़े शहरों में डिजिटल पहचान पत्र की मांग बढ़ने लगी है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए जा रहे आभा कार्ड के माध्यम से बड़े-बड़े शहरों या छोटे शहरों में किसी भी तरह के इलाज के लिए अब आपको किसी रिपोर्ट या पर्ची लेकर जाने की जरूरत नहीं होगी। क्योंकि स्वास्थ्य से संबंधित सभी तरह की जानकारी आपके आभा कार्ड पर उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही ऑनलाइन इलाज, टेलीमेडिसिन, पर्सनल चिकित्सक, ई-फार्मेसी जैसी सुविधाएं आसानी से उपलब्ध कराई जा सकती है। सबसे अहम बात यह है कि आभा कार्ड बीमा कंपनियों से भी जुड़ा हुआ है। जिससे बीमा का भी लाभ सहज एवं सहज तरीके से मिलना शुरू हो जाएगा।
More Stories
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
अब घर की दहलीज तक टीबी के संदिग्ध मरीजों की जांच की सुविधा उपलब्ध
सारण में 5 स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी हाईड्रोसील के मरीजों की सर्जरी