मांझी पीएचसी तथा डुमरी गांव में शिविर लगाकर कुल 118 संदिग्ध लोगों की गई जाँच, आठ मिले पॉजिटिव
मांझी(सारण)। शुक्रवार को मांझी पीएचसी तथा डुमरी गांव में शिविर लगाकर करीब 118 संदिग्ध लोगों की जांच की गई। जिसमें आठ लोगों का सेम्पल पॉजिटिव मिला। कोरोना पॉजिटिव मरीजों में जिला जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष भी शामिल हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार ने बताया कि डुमरी गांव में विशेष शिविर लगाकर कुल पचास सेम्पल लिए गए। जिसमें से चार सेम्पल पॉजिटिव पाए गए। जबकि पीएचसी में 68 लोगों की हुई सेम्पल जांच में भी चार लोग पॉजिटिब पाए गए हैं।उन्होंने बताया कि प्रखंड के डुमरी तथा रनपट्टी में विशेष चौकसी बरती जा रही है। उक्त गांव के लोगों से विशेष एहतियात बरतने की अपील की जा रही है। अकेले डुमरी गांव में आठ लोगों के संक्रमित होने से महामारी के फैलने की आशंका बढ़ गई है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव