अमनौर में बाढ़ पीड़ितों को सरकारी सुविधा नहीं मिलने पर नाराज लोगों ने प्रखंड कार्यालय में किया प्रदर्शन
अमनौर(सारण)। बाढ़ पीडितों के बीच अबतक सरकारी राहत मुहैया नहीं होने से नाराज प्रखंड के अमनौर हरनारायण पंचायत अंतर्गत अमनौर अगुआन दलित बस्ती गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थानीय प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. शुक्रवार को मुखिया पति व सारण जिला राजद के महासचिव विजय कुमार विधार्थी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रहे बाढ़ पीडितों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि कुछ लोगों द्वारा नहर काट दिया गया. जिससे गांव में बाढ़ का पानी आ गया है जिससे हमसभी का घर पानी में डूब गया है. हमसभी घरो से पलायन कर इधर उधर ऊचे स्थानों पर रह रहे हैं. ना ही सरकार के द्वारा अबतक तिरपाल दिया गया है ना ही भोजन का इंतजाम किया गया है. अगर पानी निकासी का व्यवस्था नहीं किया गया तो पूरा गांव बह जायेगा. इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन द्वारा अबतक कोई हालचाल तक पुछने नहीं गया है. राजद जिला महासचिव विजय कुमार विधार्थी ने कहा कि नीतीश सरकार का जाना तय है. लोगों में सरकार के खिलाफ बहुत नाराजगी है .
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव