बाढ़ के पानी में डूबे मृतक के परिजनों को सीओ ने आपदा विभाग द्वारा प्रदत्त चार-चार लाख का चेक प्रदान किया
मांझी(सारण)। सोमवार को जिले के मकेर में बाढ़ के पानी में डूबे मांझी दुर्गापुर को होम्योपैथी चिकित्सक युगेश्वर सिंह तथा रविवार को गड़खा के कुदरबाधा में डूबने से मृत कौरुधौरु निवासी प्रदीप कुमार सिंह की पत्नी रीना देवी के परिजनों को उनके दरवाजे पर पहुंचकर सीओ दिलीप कुमार ने राज्य सरकार के आपदा विभाग द्वारा प्रदत्त चार चार लाख का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों को सम्बल प्रदान करने के उद्देश्य से अनुग्रह राशि प्रदान करती है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर ओझा तथा कौरुधौरू के मुखिया पति उदय शंकर सिंह राजेन्द्र सिंह आदि अनेक लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा