राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 10 मई को होगी। वहीं चुनाव प्रचार के दौरान बजरंग बली और बजरंग दल का मुद्दा छाया हुआ है । कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में ऐलान किया कि सत्ता में आने पर वह पीएफआई, बजरंग दल समेत नफरत फैलाने वाले संगठनों पर बैन लगाएगी। वहीं इसके बाद ये मुद्दा पूरे देश में छा गया। वहीं अब वोटिंग से एक दिन पहले यानी मंगलवार को महावीर चौक पर महावीर मंदिर के परिसर में विश्व हिंदू परिषद् और बजरंग दल हनुमान चालीसा का पाठ किया। मौके पर बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष नंदन बाबा, हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार समेत कई अन्य ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। मौके पर बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष नंदन बाबा ने कहा कि कांग्रेस और अन्य संगठनों और कार्यकर्ताओं को सद्बुद्धि देने के लिए हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया। कांग्रेस आतंकवादियों, विरोधी ताकतों की वकालत और प्रचार करने के लिए खड़ी है। दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस ने कर्नाटक में अपने घोषणापत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है, जो बहुत ही शर्मनाक है। कांग्रेस के घोषणा पत्र के बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कुछ हिंदू विरोधी नेताओं ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। बजरंग दल की तुलना राष्ट्र विरोधी, आतंकवादी हिंसक संगठन पीएफआई के साथ करना तर्कहीन है। हिंदू समाज इस अपमान के लिए लोकतांत्रिक रूप से सबक सिखाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा