राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। जिले के जलालपुर अंचल के सीओ को प्रखण्ड मुख्यालय में अपना आवास नहीं रखने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। जिला लोक शिक़ायत निवारण पदाधिकारी के यहां इससे संबंधित एक शिकायत दर्ज कराई गई है।जिसकी सुनवाई हो रही है।जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजय कुमार ने एडीएम को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।इस मामले को बनकटा के समाजिक कार्यकर्ता अखिलेश कुमार ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां दायर किया है।दायर वाद में कहा गया है कि सीओ जिला मुख्यालय स्थित श्यामचक में रहने के कारण सरकारी वाहन का भी दुरूपयोग होता है।जिसमें अकारण लाखों रुपये का डीजल जल चुका है।अगर आवास प्रखंड मुख्यालय में रहता तो सरकारी खजाने की राशि का दुरुपयोग नहीं होता।वाद में सरकारी खजाने से खर्च किए गए डीजल मद की राशि की भरपाई उनके वेतन से किया जाए।ताकि यह अन्य अधिकारियों के लिए नजीर बन सकें।साथ ही प्रखंड मुख्यालय में आवास नहीं रहने से लोगो को कार्य में बाधा एवं सही समय पर लोगो का कार्य नही होने की शिकायत की गई है।दायर वाद प्रखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा