जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश के बिना मुख्यालय छोड़ने पर माना जाएगा अवैध अवकाश
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। जेपीयू के कुलपति ने सरकार के विशेष सचिव के पत्र के आलोक में लॉकडाउन के अनुपालन को देखते हुए विश्वविद्यालय के सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष, प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्यो को ऑनलाइन टेकिंग स्टडी को संचालित करने का निर्देश दिया है। साथ ही यह भी निदेर्शित है कि कुलाधिपति के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु वीकली ऑनलाइन टीचिंग स्टडी रिलेटेड डाटा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के आईटी सेल को पूर्वत ससमय भेजें ताकि राज्य भवन सचिवालय को प्रेषित किया जा सके। विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों को सूचित किया गया है कि 31 जुलाई से सभी कार्यालय खुल गए हैं। इन लोगों से अनुरोध किया गया है कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का 50% कर्मचारियों की उपस्थिति प्रतिदिन सत्यापित कर महीने के अंत में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में समर्पित करें ताकि सभी कर्मचारियों का उपस्थिति के आधार पर अगस्त माह का वेतन भुगतान किया जाए। जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के सभी पदाधिकारी एवं सभी कर्मचारी तथा सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षो, प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्यो, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार बुलाए जाने की स्थिति में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत स्थापित सारे सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें। सभी पदाधिकारियों एवं स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष, प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्यो, शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि कुलपति के अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ना है बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर उसे अवैध अवकाश माना जाएगा।


More Stories
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चुनाव पूर्व विधि व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों को लेकर की बैठक, चेकपोस्ट लगाकर चलाया जाएगा गहन वाहन चेकिंग अभियान
डीएम ने लोक शिकायत के 14 मामलों की सुनवाई करते हुए किया समाधान