बाढ़ प्रभावित परिवारों को जल्द मिले आर्थिक राहत: रंजीत सिंह
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी(सारण)। बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के स्टेट कोऑर्डिनेटर रंजीत सिंह ने अमनौर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों से मुलाकात की और उनके समस्याओं को सुना,प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद रंजीत सिंह ने कहा कि आज स्थिति बड़ी भयावह हो गई है एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ बाढ़ इसमें सभी लोग काफी परेशान है कोरोना में गर्म पानी कौन कहे शुद्ध पानी और खाना भी नहीं मिल रहे हैं मवेशियों का चारा भी नहीं मिल रहा है और सरकार के तरफ से जो मदद मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रही है गांव के गांव अंधेरा में डूबा हुआ है और भय जीने को मजबूर है चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है और किसानों की सभी फसल डूब गए हैं बहुत सारे लोगों के घरों में पानी घुस गया है घरों में रखे अनाज भी पानी में डूब गया हैं हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द किसानों के फसलों का मुआवजा के साथ हर बाढ़ प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद और बिजली का बिल माफ होनी चाहिए.


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि