बाढ़ प्रभावित परिवारों को जल्द मिले आर्थिक राहत: रंजीत सिंह
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
भेल्दी(सारण)। बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के स्टेट कोऑर्डिनेटर रंजीत सिंह ने अमनौर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों से मुलाकात की और उनके समस्याओं को सुना,प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के बाद रंजीत सिंह ने कहा कि आज स्थिति बड़ी भयावह हो गई है एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ बाढ़ इसमें सभी लोग काफी परेशान है कोरोना में गर्म पानी कौन कहे शुद्ध पानी और खाना भी नहीं मिल रहे हैं मवेशियों का चारा भी नहीं मिल रहा है और सरकार के तरफ से जो मदद मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रही है गांव के गांव अंधेरा में डूबा हुआ है और भय जीने को मजबूर है चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है और किसानों की सभी फसल डूब गए हैं बहुत सारे लोगों के घरों में पानी घुस गया है घरों में रखे अनाज भी पानी में डूब गया हैं हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द किसानों के फसलों का मुआवजा के साथ हर बाढ़ प्रभावित लोगों को आर्थिक मदद और बिजली का बिल माफ होनी चाहिए.


More Stories
जिला के 21 पैक्सों को बकाया चावल जमा कराने के लिये 27 जुलाई तक दिया गया मौका, सीएमआर जमा नहीं करने पर इन पैक्सों पर होगी दर्ज प्राथमिकी, बकाया वसूली के लिये होगा नीलाम पत्र वाद दायर
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष बने दिलीप प्रभाकर, पंचायत व बूथ स्तर पर बनेगी की कमिटी
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश