सुहागिन महिलाओं ने उत्साह पुर्वक मनाया गणेश चतुर्थी पर्व
बनियापुर(सारण)। भादो महीने की गणेश चतुर्थी और बहुला पर्व को लेकर शुक्रवार को महिलाये सुबह से ही काफी उत्साहित दिखी। इस दौरान घरो में साफ-सफाई की भी मुक्कमल व्यवस्था की गई। पुत्र की दीर्घायु होने की कामना के साथ गणेश चतुर्थी को लेकर महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रही। शास्त्री बृजभूषण पांडेय ने बताया कि भाद्रपद महीने के कृष्णपक्ष में मनाई जाने वाली गणेश चतुर्थी में भालचंद्र गणेश की पूजा की जाती है। जो अत्यंत ही फलदायी होता है। इस व्रत में पूरे विधि-विधान के साथ बिघ्न हरण मंगल कारण गणेश की पूजा करने से पुत्र दीर्घायु होते है,और इच्छित कामना की पूर्ति होती है। इसमें महिलाये पूरे दिन निर्जला उपवास रहने के बाद रात्रि में पूजा अर्चना कर चंद्रदर्शन के बाद अपना उपवास तोड़ती है। इधर प्रखंड के प्रायः सभी इलाको में महिलायें और युवतियों ने भाई के दीर्घायु होने की मंगल कामना के साथ बहुला पर्व का पूजा-अनुष्ठान किया। दोनों पर्व को लेकर घर सहित आसपास का माहौल भक्तिमय बना रहा।वही फल-फलहारी को लेकर मुख्य बाजार सहित अन्य बाजारों पर भी काफी चहल-पहल दिखी।


More Stories
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए अब सरकारी और निजी विद्यालयों के बालिकाओं को लगाया जायेगा एचपीवी वैक्सीन
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चुनाव पूर्व विधि व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों को लेकर की बैठक, चेकपोस्ट लगाकर चलाया जाएगा गहन वाहन चेकिंग अभियान
डीएम ने लोक शिकायत के 14 मामलों की सुनवाई करते हुए किया समाधान