जदयू ने कोविड19 के प्रति किया जागरूकता बैठक, नीतीश सरकार के योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का किया अपील
छपरा(सारण)। सोनपुर विधानसभा अंतर्गत प्रखंड सोनपुर के भरपुरा पंचायत के ग्राम सुल्तानपुर में जदयू का एक बैठक का आयोजन जदयू नेता डॉ चंदन लाल मेहता के नेतृत्व में किया गया। जिसका विषय मुख्य रूप से कोविड-19 का जागरूकता अभियान को और सशक्त बनाकर अपने कार्यकर्ताओं में मैसेज देना था। उक्त बैठक में विधानसभा सोनपुर के सभी पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष एवं जदयू के सभी प्रकोष्ठ के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित हुए। सभा का अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष दिघवारा नीतीश कुमार पटेल एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष सोनपुर चंदेश्वर भारती ने किया। डॉ चंदन लाल मेहता ने उपस्थित सभी पंचायत अध्यक्षों एवं जदयू पदाधकारी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से हम लोगों को बहुत जागरूक रहना है। बचाव के लिए मास्क , सेनेटाइजर स्वयं उपयोग करें एवं आम लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य बैजनाथ सिंह वीकव ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की बात की और पुनः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने की बात कहे। जिला अध्यक्ष मोहम्मद अल्ताफ आलम राजू के समक्ष उपस्थित सभी पंचायत अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों द्वारा मांग किया गया की सोनपुर विधानसभा सोनपुर में जदयू के कोटे से सीट दी जाय। जिस पर मोहम्मद राजू ने बताया कि आप की मांग को प्रदेश में रखी गई है और फिर से रखी जाएगी एवं एनडीए के साथ पार्टी शीर्ष नेतृत्व का जो निर्देश होगा वह हम सभी मानेंगे। उक्त अवसर पर पुर्व जिलाध्यक्ष राघव सिंह राज्य परिषद सदस्य आनंद किशोर सिंह, विधानसभा संगठन प्रभारी प्रदेश ई सुमन सौरव, विधानसभा मीडिया प्रभारी साह प्रवक्ता सोनपुर शंकर कुमार मालाकार, ऋषि देव प्रसाद, ब्रजकिशोर सिंह चंद्रवंशी, भगवान दास, मंगल सिंह, ओमप्रकाश पटेल, कामेश्वर महतो, बसंती देवी, समीना खातून, सुधीर कुमार सिंह, मोहम्मद नूरेन सैफ अली, सुरेश सिंह, अशोक तिवारी,, समीना खातून, कैलाश सिंह दांगी, ऊधो सिंह, विरेन्द्र सहनी, विजय कुमार, संजीव कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव