छपरा (सारण)। माननीय मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार श्री जितेंद्र कुमार राय के द्वारा राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती अंडर-19 बालक /बालिका प्रतियोगिता का शुभारंभ खेल भवन- सह- व्यामशाला भवन सारण,छपरा में किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी श्री रजनीश कुमार राय ने बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन दिनांक 6 जून 2023 से 12 जून 2023 तक नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश में कराया जाना प्रस्तावित है। उक्त प्रतियोगिता में बिहार दल की प्रतिभागिता करने के लिए विभिन्न स्पर्धाओं में खिलाड़ियों के चयन हेतु राज्य स्तरीय विद्यालय खेल चयन प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन विभिन्न जिलों में प्रारंभ हो गया है। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न जिलों का चयन किया गया है ।इसी संदर्भ में छपरा जिले में अंडर-19 बालक /बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम