छपरा (सारण)। जिलाधिकारी- सह- अध्यक्ष जिला स्तरीय चयन समिति सारण, छपरा अमन समीर के द्वारा संविदा आधारित महिला पर्यवेक्षिका के सीधी भर्ती नियोजन हेतु चयन समिति की उपस्थिति में जिलाधिकारी ने दिए कई आवश्यक निर्देश। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 2019 में प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में महिला पर्यवेक्षिका के सीधी भर्ती के माध्यम से कुल 37 रिक्त पदों पर नियोजन किया जाना है। रिक्त पद हेतु अनारक्षित वर्ग के 15, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 07, अनुसूचित जाति के 06, पिछड़ा वर्ग के 05, पिछड़ा वर्गों की महिला के लिए 01 एवं आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए 03 पद रिक्त हैं। बताया गया कि विभागीय पत्र के आलोक में दिनांक 31 दिसंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त किए गए थे। जिलाधिकारी के द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस, सारण को प्रत्येक कोटि से अलग- अलग 10- 10 गुणा अभ्यर्थियों का औपबंधिक मेधा सूची तैयार कर जिले के आधिकारिक एन आई सी के बेवसाइट पर प्रकाशित करने का निर्देश दिया है। सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को 4 प्रतिशत एवं स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित परिजनों को 02 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देने का प्रावधान है। जिलाधिकारी द्वारा उक्त कोटि से 10-10 गुणा अभ्यर्थियों का औपबंधिक मेधा सूची तैयार कर जिले के अधिकारी वेबसाईट पर प्रकाशित कराने का निर्देश दिया गया। सरकार द्वारा अनुसूचित जनजाति को 01 प्रतिशत आरक्षण अनुमान्य है। जो सरकार द्वारा प्रचारित अद्यतन आदर्श आरक्षण रोस्टर बिंदु के क्रम संख्या 19 पर अंकित है। महिला पर्यवेक्षिका के रिक्त पद हेतु रोस्टर बिंदु संख्या -78 से से प्रारंभ होकर 114 तक स्वीकृत है। जिसमें अनुसूचित जनजाति का रोस्टर बिंदु स्वीकृत नहीं है। रिक्त पद हेतु आमंत्रित आवेदन पत्र में अनुसूचित जनजाति के कुल 506 अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन किया गया है। परंतु पिछले वर्ग के महिला कोटि से केवल एक पद स्वीकृत हैं जिसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग से सर्वोच्च मेधा अंक प्राप्त करने वाली अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। अनुमोदित औपबंधिक मेधा सूची के संबंध में किसी प्रकार का दावा, आपत्ति प्राप्त करने हेतु हेतु सूचना समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशित करने का निर्देश दिया गया। बताया गया कि किसी प्रकार का दावा,आपत्ति अभ्यर्थियों के द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस सारण के पद नाम से उनके कार्यालय में निबंध डाक से दिनांक 27 मई 2023 से 11 जून 2023 के अपराहन पांच बजे तक ही जमा किया जा सकेगा। अंतिम तिथि समाप्ति के बाद आपति एवं दावा आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी प्राप्त आपत्ति एवं दावा वाले आवेदन को पंजी में क्रमबद्ध करते हुए संधारित करवाएंगी ताकि चयन समिति के द्वारा इसकी वैधानिक जांच किया जा सके । इस समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में स्थापना उप समाहर्ता सारण को मनोनीत किया गया है।
संविदा आधारित महिला पर्यवेक्षिका के सीधी भर्ती से नियोजन हेतु औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन करें जल्द: डीएम
राष्ट्रनायक न्यूज।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव