राष्ट्रनायक न्यूज।
गरखा (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के कुदर बाधा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र माँझी के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक सत्रुधन माँझी का रविवार को उनके पैतृक निवास कुदर बाधा मे निधन हो गया वे कुछ दिनो से बिमार चल रहे थे वे काफी मिलनसार व्यक्ति थे हमेशा दुसरे के सुख दुख मे सरीख रहते थे वे पैगा प्राथमिक विद्यालय से सेवानिवृत्त हुए थे उन्होने अपने कार्यकाल मे विभिन्न विद्यालय मे योगदान दिया था और पुरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन किया था उनके निधन पर कई लोगो ने शोक संवेदना व्यक्त किया है जिसमे जद यू नेता वैधनाथ सिंह विकल मुखिया मुकेश सिंह सरपंच रामनाथ राय श्रीनिवास सिंह ओमप्रकाश शर्मा, शिव प्रसाद मांझी, नागेंद्र राय, भीम सिंह, सीताराम मांझी, हिमांशु मांझी पन्नालाल मांझी वार्ड सदस्य शंकर राम दिपु माँझी डिक्कू कुमार, कुमार चंचल आदि थे
More Stories
वंचित और शोषितों के आवाज के लिए लड़ने वाले हरदेव यादव अमर रहे: सुधांशु रंजन
1 फरवरी से जिला के 70 परीक्षा केंद्रों पर होगी इंटरमीडिएट परीक्षा, 61686 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं