- केंद्र की मोदी सरकार आम गरीब छात्र, नौजवानों को शिक्षा, रोजगार से वंचित करने की रच रही साजिश
गड़खा (सारण)। युवा राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं, कार्यकर्ताओं की अहम बैठक जलाल बसंत मुखिया प्रतिनिधि कार्यालय के प्रांगण में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र प्रसाद राय व संचालन राजद पंचायत अध्यक्ष पासपति प्र. राय ने किया।बैठक में 5 जून क्रांति दिवस के अवसर पर नई शिक्षा नीति, जातिगत जनगणना, जयप्रकाश विश्वविद्यालय सहित, अन्य विश्वविद्यालयों में व्याप्त अनियमितता, बेरोजगारी, महंगाई को लेकर पांच जून राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन को सफल बनाया जाने को लेकर बैठक में रणनीति तैयार की गई और मौजूद सभी लोगों ने एक स्वर में मांगों को जायज ठहराते हुए भारी से भारी संख्या में पहुंचकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाए जाने का संकल्प दोहराया।सभा में सबसे पहले सभी आगत अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन माला एवं अंग वस्त्र देकर मुखिया प्रतिनिधि गुलामे गौश व नंदकिशोर राय ने किया।सभा में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि केंद्र की निरंकुश, संविधान विरोधी, देश विरोधी, गरीब विरोधी, शांति-सौहार्द विरोधी मोदी सरकार देश के आम गरीब छात्र, नौजवानों को उचित शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार से वंचित करने की साजिश रच रही है. ऐसी संविधान व देश विरोधी ताकतों को समय रहते नहीं रोका गया तो देश की आम गरीब जनता को इसके बड़े-बूड़े परिणाम भुगतने पड़ेंगे।केंद्र की मोदी सरकार जानबूझकर प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर देना चाहती है, ताकि आमम गरीबों के बच्चों की पहुंच से शिक्षा दूर हो जाए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश में धार्मिक उन्माद पैदा कर देश के असली मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, रोटी, कपड़ा, मकान क्या असली मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है जिसमें हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे।राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि आरएसएस-भाजपा एक षड्यंत्र के तहत हर हाल में बिहार सहित पूरे देश में जातिगत जनगणना नहीं होने देना चाहती है. बिहार में महागठबंधन सरकार के संकल्प जातिगत जनगणना को भी हर हाल में रोक कर गरीबों की हकमारी करना चाहती है. लेकिन जातिगत जनगणना हम सब हर हाल में कराएंगे एवं जिसकी जितनी हिस्सेदारी, उसकी उतनी भागीदारी के संकल्पों को पूरा करने का काम करेंगे।मुखिया संघ के अध्यक्ष दिनेश राय, जिला महासचिव कमलेश राय, कैप्टन जगदीश राय, शिव प्रसाद राय, सत्रोहन राय, अनिल राय, वीरेंद्र राय, नंदकिशोर राय, वीर बहारन राय, लालू राय उर्फ संतोष, व्यास योगेंद्र राय, कालीचरण राय,अरुण राय, अक्षय राय, नागेंद्र राय अनिल राय, गोपाल राय, अकबर अली, वारिश अली, सहाबुदीन आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा