राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जेपीविवि प्रशासन ने लंबित परीक्षाओं के आयोजन कर सत्र को नियमित करने को लेकर लगातार सक्रिय है। आज से सारण प्रमंडल के तीनों जिले में निर्धारित 15 परीक्षा केन्द्रों पर स्नातक फाइनल ईयर के परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है। कुलपति के निर्देश पर जेपीविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो.अनिल कुमार सिंह ने एक साल पीछे चल रहे स्नातक फाईनल ईयर 2019-2022 के परीक्षा-2022 तथा स्पेशल एग्जाम -2022 को आयोजन कर रही है। जेपीविवि के पीआरओ प्रो. हरिश्चंद्र ने बताया कि परीक्षा में नकल पर पूरी तरह से सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि स्नातक फाईनल ईयर अंर्तगत ऑनर्स के थ्योरी पेपर की परीक्षा 30 मई 2023 से शुरू होकर 2 जून तक दो सीटिंग में संचालित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक तथा सेकेंड सीटिंग की परीक्षा दोपहर 1:30 से 4:30 तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्नातक फाईनल ईयर परीक्षा-2022 तथा स्पेशल परीक्षा-2022 में करीब 14 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। स्पेशल एग्जाम के लिए अलग- अलग केन्द्र: स्नातक फाईनल ईयर की परीक्षा के सफल आयोजन सारण प्रमंडल के कुल 15 केन्द्रों पर होगा। जिसमें सारण जिला में 7, सीवान में 2 तथा गाेपालगंज में भी 2 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। उधर स्नातक फाईनल ईयर के स्पेशल एग्जाम वैसे तो एक साथ ही आयोजित होंगे। मगर स्पेशल एग्जाम के लिए अलग परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। स्पेशल एग्जाम के लिए छपरा में पीसी साइंस कॉलेज तथा राजेन्द्र कॉलेज, तथा सीवान में राजा सिंह कॉलेज तथा गोपालगंज में गोपेश्वर कॉलेज हथुआ को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क