संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शादी का माहौल उस वक्त मातम में बदल गया जब कथा मटकोर के रस्म के दौरान घर में आग लगने से आधा दर्जन से अधिक महिलाएं एवं बच्चियां झुलस गई।वही शादी के लिये घर में रखे गहने, कपड़े एवं नकद भी स्वाहा हो गया। झुलसने वाली बच्चियों एवं महिलाओं में जिस लड़की की शादी होनी थी।वह भी बुरी तरह से झुलस गई है।मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के ख़बसा गांव की है।घटना मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे की बताई जाती है।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ख़बसा निवासी पैरु महतों की पुत्री नीतू कुमारी की शादी 01 जून को होनी थी।जिसको लेकर मंगलवार को घर में कथा मटकोर की रस्म चल रही थी।इस दौरान घर में शिवचर्चा का भी आयोजन किया गया था।स्थानीय लोगों की माने तो इस बीच गैस सिलिंडर के लीकेज की वजह से एका एक कर्कटनुमा मकान में आग लग गई।जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।इससे पहले की मांगलिक कार्य के मौके पर पहुँची महिलाएं कुछ समझ पाती तबतक आग ने विकराल रूप ले लिया और एक-एक कर महिलाएं और बच्चियां आग की चपेट में आने लगी।स्थानीय मुखिया अशोक साह एवं ग्रामीणों के प्रयास से आनन-फानन में सभी जख्मी लोगों को बाहर निकाल सदर अस्पताल छपरा भेजा गया है।जहाँ जिस बच्ची की शादी होनी थी,उसके साथ-साथ कई महिलाओं की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
आगलगी की घटना में ये महिलाएं एवं बच्चियां हुई जख्मी।
आगलगी की घटना में जख्मी महिलाएं एवं बच्चियों में पैरु महतों की पुत्री नीतू कुमारी(जिसकी शादी होने वाली थी),नीतू की बड़ी बहन शैल देवी,बगल के मंजू देवी(40 वर्षीय),राजकुमारी देवी(61 वर्षीय),फूलकुमारी(17 वर्षीय),गुड़िया कुमारी(15 वर्षीय),रानी कुमारी(07 वर्षीय),अनिता कुमारी (21वर्षीय),मंजू देवी(55 वर्षीय) सहित नौ लोग शामिल है।जिसमें से राजकुमारी देवी एवं नीतू कुमारी के शरीर का 80 प्रतिशत हिस्सा जलने की बात बताई जाती है।जिनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।इलाज के दौरान नीतू कुमारी एवं राजकुमारी देवी सहित तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल छपरा से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है।इधर कुछ अन्य महिलाओं के भी आंशिक रूप से झुलसने की बात बताई जाती है।जिनका निजी स्तर पर इलाज चल रहा है।
काफी गरीब वर्ग के है,पीड़ित परिवार।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पीड़ित परिवार काफी गरीब है।जिनकी माली स्थिति दयनीय है।गांव के लोगों से चंदा एकत्र कर पुत्री की शादी की तैयारियों में लगे थे।लोगों के सहयोग से शादी की सारी तैयारी भी पूर्ण कर ली गई थी।01 जून को मंदिर में शादी होनी थी।जिसके पूर्व कथा मटकोर की रस्म चल रही थी।जहाँ लोगो के खाने के लिये चावल बन रहा था।इस बीच आगलगी की घटना हो गई और देखते ही देखते पिता के सारे अरमान बिखर गए।
घटना को लेकर पूरा गांव स्तब्ध।
इस हृदय विदारक घटना को लेकर पूरा गांव स्तब्ध है।मंगलवार को मांगलिक कार्य के दौरान अमंगल होने से गांव सहित आस-पड़ोस के लोग काफी दुखित है।घटना की सूचना पर सैकड़ो लोग घटना स्थल पर पहुँच अपने-अपने स्तर से सहयोग करने में जुटे रहे।
फ़ोटो(घटना स्थल पर जुटे लोग,मलवे में तब्दील घर और उसमें रखे सामग्री)।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण