राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है, जहां सारण उप विकास आयुक्त के आवास पर ड्यटी कर रहे होमगार्ड के जवान ने अपने साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार करने के साथ मारपीट करने की शिकायत डीएम अमन समीर से मिल कर की है। वहीं पिटाई से घायल होमगार्ड के जवान अशोक कुमार साह को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी की पिटाई से जख्मी होमगार्ड का जवान अशोक कुमार साह बताया गया है। जिसका गृहरक्षक संख्या 2216 है। उसकी प्रतिनियुक्ति डीडीसी आवास पर है। उसकी पिटाई के विरोध में बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ, छपरा के अध्यक्ष रामबहादुर एवं सचिव दीपक कुमार सभी गृह रक्षकों के साथ डीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उनके द्वारा डीडीसी के ऊपर न्याय संगत कार्रवाई करने की मांग की है। इस बाबत गृह रक्षक अशोक कुमार साह ने बताया कि उसकी ड्यूटी डीडीसी आवास पर लगी है। बीती देर रात्रि 12:00 बजे डीडीसी बाहर से आई तो वह संतरी के साथ वहां पर थे। जिसके बाद वह अपनी गाड़ी से उतरी और ड्राइवर से रॉड मांग कर असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए उसे पीटने लगी। जख्मी हालत में उसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में कराया गया। डीडीसी द्वारा गृहरक्षक अशोक की पिटाई से नाराज बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ, छपरा के अध्यक्ष रामबहादुर एवं सचिव दीपक कुमार ने बताया कि उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी का हिटलर शाही रवैया अपना रही है, जिसे कभी भी स्वीकार नहीं किया जाएगा। संघ ने डीएम से उप विकास आयुक्त के अमानवीय व्यवहार पर कार्रवाई करने की मांग की।
मामले में क्या कहती है डीडीसी?
इस मामले में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा कुछ भी बताने से परहेज करते हुए कहा गया कि जो लोग शिकायत लेकर डीएम के पास पहुंचे हैं उन्हीं से पूछ लीजिए, क्या मामला है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा