संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। गत मंगलवार की दोपहर बनियापुर थाना क्षेत्र के खबसा गांव में कथा मटकोर के दौरान गैस सिलेंडर के रिसाव से हुई आगलगी की घटना में नौ महिलाएं एवं बच्चियां जख्मी हो गई थी। जिसमें से इलाज के दौरान एक महिला एवं एक युवती की मौत हो गई। जबकि दो महिलाओं की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है। मृतकों में पैरु महतों की 21 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी जिसकी 01 जून को शादी होने वाली थी, वह भी शामिल है।जबकि बगल के ही जगदीश ठाकुर की पत्नी 55 वर्षीय मंजू देवी ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इधर इस हृदय विदारक घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।जिस घर मे बारात की तैयारी चल रही थी। वहाँ क्षणभर में मातम पसर गया है।
पदाधिकारियों ने पहुँच लिया स्थिति का जायजा।
बुधवार को बीडीओ कर्पूरी ठाकुर,अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, सीआई एवं अन्य संबंधित कर्मियों की टीम ने पीड़ित परिवार के घर पहुँच घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त किये। बीडीओ श्री ठाकुर एवं सीओ स्वामीनाथ राम ने संयुक्त रूप से बताए कि तत्काल पीड़ित परिवार को अग्नि सहाय योजना के तहत 11 हजार रुपये और कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि मुहैया कराई गई है। वही आवश्यक कारवाई पूरी होने के बाद पीड़ित परिवार को पारिवारिक लाभ योजना एवं आपदा सहायता राशि के तहत मिलने वाली लाभ भी उपलब्ध कराई जाएगी।
जिस घर से उठनी थी डोली, उस घर से उठी अर्थी।
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में चर्चा होती रही कि जिस घर से डोली उठनी थी।उसी घर से अब अर्थी उठानी पड़ रही है। जिसको देख आस- पड़ोस के लोगों की आंखे नम हो गई। पिता ने बड़े अरमानों से एक-एक पैसे जोड़कर पुत्री की शादी का अरमान संजोए थे। मगर होनी को कुछ और ही मंजूर था। आगलगी कि घटना में घर में रखे सारे समान जलकर स्वाहा हो चुका है। अगल-बगल की लोगो ने बताया कि पीड़ित परिवार की स्थिति काफी दयनीय है।जैसे-तैसे लोगों के सहयोग से पुत्री की शादी की तैयारी में लगे थे। इस बीच हुई घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। घटना को लेकर गांव गली के लोग भी काफी मर्माहत दिखे।
फोटो(घटना की बावत जानकारी लेने में जुटे बीडीओ एवं अन्य)।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम