राष्ट्रनायक न्यूज।
रिविलगंज (सारण)। पिछले कई महीनों से रिविलगंज थाने में ए एस आई के पद पर कार्यरत अनिल कुमार सिंह का कार्यकाल पूरा होने पर बुधवार की शाम थाना परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। रिविलगंज थाना परिसर में आयोजित विदाई समारोह की अध्यक्षता थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने की समारोह में माँझी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष के अलावा कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि अनिल कुमार सिंह एक ईमानदार अफसर के साथ-साथ एक सुलझे हुए इंसान है। उनके कार्यकाल के दौरान रिविलगंज सहित कई थानों के थानाध्यक्षों को कानून का राज स्थापित करने में काफी सहूलियत मिली। उन्होंने अपने से छोटे पुलिस पदाधिकारियों को भी हर काम में इज्जत बख्शा और कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए हमेशा प्रेरित किया। पुलिस प्रशासन उनके द्वारा दिए गए योगदान को आने वाले कई वर्षों तक याद रखेगा। विदाई समारोह में भावुक होते हुए अनिल कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान सभी थाना के दरोगा तथा सिपाहियों का सहयोग देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान अगर ड्यूटी के वक्त भी कभी ऊंची आवाज से किसी का दिल दुखा हो तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं।इससे पूर्व विदाई समारोह में उनका स्वागत अंग वस्त्र तथा गुलदस्ता देकर किया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी