राष्ट्रनायक न्यूज।
भेल्दी (सारण)। थाना क्षेत्र के रामचक गांव में शनिवार की दोपहर बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से पांच झोपड़ी नुमा घर पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया। आग की लपटों पर काबू पाने के लिए तीन फायर की गाड़ियां बुलाई गई इसके बाद आग पर काबू पाया गया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रामचक मठिया के समीप अचानक बिजली के पोल पर शॉर्ट सर्किट हो गया जहां से आग की लपटें निकल नीचे झोपड़ी नुमा घर में फैल गई। हवा व अत्यधिक गर्मी के कारण पल भर में ही आग की लपटें काफी तेज हो गई। देखते देखते बाबूलाल सहनी, पुतुल कुंवर, पुतुल देवी, जलालुद्दीन, छोटन मियां के झोपड़ीनुमा घर को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया। पुतुल कुंवर के घर में रखें नगदी आभूषण कपड़ा खदान सामग्री जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गया। बाबूलाल सहनी के घर को भी पूरी तरह से आग की लपटें अपने आगोश में लेकर बाइक, साइकल, सिलाई मशीन, नगदी, खदान सामग्री आदि को जलाकर नष्ट कर दिया। पुतुल देवी के घर में भी आग लगने से सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। पास के ही जलालुद्दीन व छोटन मियां के घर में आग लगने से 5 क्विंटल गेहूं कपड़ा व पांच बकड़ी जिंदा ही जल गई। जलालुद्दीन कि दिव्यांग पुत्री रिहाना भी आग की लपटों के बीच फस गई, इसमें उसके शरीर का कुछ भाग जल गया। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना होने पर भेल्दी गरखा मकेर थाने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्थानीय मुखिया गौतम साह व समाजसेवी लालबाबू सिंह,असलम अंसारी मौके पर पहुंच पीड़ित परिजनों को निजी तौर पर मदद करने के बाद सरकारी स्तर पर मदद दिलवाने का पहल किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा