राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। छपरा- मशरख मुख्य पथ पर स्थित ओपी थाना क्षेत्र के अफौर योगी बाबा के समीप रविवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक ओपी थाना क्षेत्र के रामलायक महतो का 28 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार महतो बताया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक अपने घर खैरा बाइक से जा रहा था। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों नगरा पुलिस को सूचना दी। मौके पर ओपीध्यक्ष दलबल के साथ पहुंच कर घायल को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने स्थिति चिंताजनक देखकर छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा- मशरख मुख्य को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया। स्थानीय मुखिया व ओपीध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कर जाम हटाया और यातायात चालू कराया। वहीं पुलिस ने भाग रहे ट्रक को पीछा कर अर्वा में ट्रक को जब्त कर लिया। हालांकि पुलिस को देखकर चालक फरार हो गया। इस संबंध में नगरा ओपीध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया घायल को इलाज के लिए छपरा भेज दिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी