राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। छपरा- मशरख मुख्य पथ पर स्थित ओपी थाना क्षेत्र के अफौर योगी बाबा के समीप रविवार की शाम तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक ओपी थाना क्षेत्र के रामलायक महतो का 28 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार महतो बताया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक अपने घर खैरा बाइक से जा रहा था। तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों नगरा पुलिस को सूचना दी। मौके पर ओपीध्यक्ष दलबल के साथ पहुंच कर घायल को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने स्थिति चिंताजनक देखकर छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा- मशरख मुख्य को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया। स्थानीय मुखिया व ओपीध्यक्ष ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर कर जाम हटाया और यातायात चालू कराया। वहीं पुलिस ने भाग रहे ट्रक को पीछा कर अर्वा में ट्रक को जब्त कर लिया। हालांकि पुलिस को देखकर चालक फरार हो गया। इस संबंध में नगरा ओपीध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया घायल को इलाज के लिए छपरा भेज दिया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा