- दो घायलों का हो रहा निजी अस्पताल में उपचार
रुचि सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र में छपरा-सीवान एनएच 531 पर एकारी गांव के निकट शुक्रवार को तेज रफ्तार दो बाइकों के बीच आमने-सामने की सीधी टक्कर हो गई। जिसमें दो महिला समेत चार लोग घायल हो गए। इस बीच उपचार हेतु अस्पताल ले जाने के दौरान एक बुजुर्ग महिला व एक युवक की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक महिला व एक युवक का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार रसूलपुर थाना क्षेत्र के योगियां गांव निवासी बॉबी कुमार साह (25) ने अपने ही गांव के विजय भारती की पत्नी रामावती देवी (50) को अपनी बाइक से लेकर माने मठिया गांव स्थित उनके मायके पहुंचाने जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के महाचौर गांव स्थित अपने घर जा रहे दम्पति अमरजीत शर्मा व नेहा शर्मा की बाइक से सीधी टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक एकारी गांव के समीप दोनों बाइकों के बीच हुई सीधी टक्कर हो गई। इस टक्कर में योगिया गांव की रामावती देवी व बॉबी कुमार साह की मौत हो गई। जबकि सिवान जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के महाचौर गांव निवासी दम्पति अमरजीत शर्मा व नेहा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल दम्पति का उपचार एकमा स्थित पटना नर्सिंग होम नामक निजी अस्पताल में चल रहा है। एकमा थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा द्वारा दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश शर्मा द्वारा पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शवों के घर पहुंचने के बाद मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मच गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा