राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकमा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार के निर्देशानुसार सीएचसी व विभिन्न स्थानों पर स्थित एपीएचसी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया। इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक वाहिद अख्तर ने बताया कि एकमा सीएचसी में 110, एपीएचसी छित्रवलिया में 14, माने में दो, मुकुंदपुर में तीन, मोहब्बत नाथ के मठिया गांव में 11 और परसागढ़ में 18 सहित कुल 158 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व स्वास्थ्य की जांच की गई। कैंप में गर्भवती महिलाओं को खून की कमी से बचने के लिए संतुलित आहार और आयरन की टेबलेट लेने की सलाह और आवश्यक दवाएं दी गई। गर्भवती महिलाओं को निर्धारित समय पर जांच कराने, संस्थागत प्रसव, गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे के गंभीर लक्षणों, परिवार नियोजन, वाहन सुविधा, जननी शिशु सुरक्षा योजना की जानकारी दी गई। इस शिविर के सफल संचालन में सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार, बीएचएम वाहिद अख्तर, डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार अमृत, डॉ राजीव कुमार यादव, डॉ गुंजन, डॉ तुलिका रानी, डॉ अहम अली, डॉ राजेश्वर पंडित, डॉ सुशील कुमार प्रसाद, डॉ शाहिद अली आदि अन्य ने सराहनीय भूमिका निभाई।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव