राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा सदर (सारण)। मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी के तत्वावधान में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार गिरि द्वारा जलालपुर बाजार पर गरीबों के बच्चों से संबंधित शिक्षा में उन्मुखीकरण के क्षेत्र में नेक और खास पहल करने वालों को “गरीब रत्न” अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में मंच-संचालन शिक्षक शैलेंद्र पाण्डेय ने किया। यह कार्यक्रम मिशन गरीब परिवर्तन पार्टी के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में गरीब बच्चों को विगत 5 वर्षों से एक पीपल के पेड़ के नीचे नि:शुल्क शिक्षा दे रही नीतू कुमारी के नेक पहल को शैलेश कुमार गिरि ने सबसे सराहनीय कार्य बताते हुए कहा कि बिहार राज्य के सभी शिक्षकों को नीतू कुमारी से प्रेरणा लेनी चाहिए। कुछ इसी तरह गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों को भी गरीब रत्न से संबंधित मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गरीब रत्न से सम्मानित होने वालों में नीतू कुमारी, विकास कुमार, रामबाबू , मुरली मनोहर, कुसुम देवी आदि शामिल थी। वहीं छात्राएं सिमरन कुमारी, तनु कुमारी, पूनम कुमारी, कोमल कुमारी, ऋतु कुमारी के अलावा वायरल ब्याय मीडिया स्टार बाल गायक रौनक रत्न को समसामयिक गायन उन्मुखीकरण के क्षेत्र में सराहनीय प्रयास हेतु मोमेंटो से सम्मानित किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा