राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पंचायत एकमा बाजार की मुख्य पार्षद श्वेता रानी की अगुवाई में पर्यावरण जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यालय परिसर, मुख्य गेट सहित नगर पंचायत बाजार के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद श्वेता रानी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है। इसके बावजूद लोग जमीनी स्तर पर पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। आज अंधाधुंध कटान का नतीजा है, कि पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से तमाम बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को हानि पहुंचाने के कारण ही तेजी से जलवायु परिवर्तन हो रहा है। साथ ही बरसात कम व असमय हो रही है। उन्होंने कहा कि लगभग 150 छायादार व फलदार पौधे लगाए गए। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर पौधरोपण करने वालों में मुख्य पार्षद श्वेता रानी, कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी, अवधेश यादव, समाजसेवी रघुवीर यादव, दीपक राज, नेसार अहमद, संजय सिंह, अशोक कुमार, सतीश कुमार यादव आदि अन्य लोग शामिल हुए।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव